कांकेरछत्तीसगढ़

प्रभु श्रीराम के विश्राम स्थल रामनाथ मारा देव मंदिर भंडारीपारा कांकेर में हुआ प्रसिद्ध कथावाचक पंडित अतुल कृष्ण भारद्वाज का भव्य स्वागत

भंडारीपारा स्थित रामनाथ मारा देव मंदिर पहुंचे थे

कांकेर। भारत के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित अतुल कृष्ण भारद्वाज का कांकेर शहर के मिनी स्टेडियम में राम कथा प्रवचन चल रहा है। महाराज को जैसे ही ज्ञात हुआ कि प्रभु श्री रामचंद्र भगवान अपने वनवास काल के दौरान माता सीता को ढूंढते हुए कांकेर शहर के भंडारीपारा स्थित रामनाथ मारा देव मंदिर पहुंचे थे तो वे अपने आप को रोक नहीं पाए और सोमवार को संध्या आरती के समय महाराज ने प्रभु श्री रामनाथ मारादेव के दर्शन करने भंडारीपारा पहुंचे जहां समस्त वार्ड वासियों के द्वारा कथावाचक का जोर शोर, आतिशबाजी और पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। और शाल श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। पंडित अतुल कृष्ण भारद्वाज ने रामनाथ मारादेव जी के दर्शन उपरांत कहा की इस ऐतिहासिक मंदिर में पहुंच कर उन्हे बहुत खुशी हुई साथ ही उन्हें यहां दिव्य ऊर्जा का एहसास हुआ। आगे उन्होंने कहा की वे मिनी स्टेडियम कांकेर में हो रहे रामकथा मे इस मंदिर के निर्माण हेतु सभी श्रद्धालु भक्तो से सहयोग करने के लिए आग्रह करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप पंडित अतुल कृष्ण भारद्वाज के साथ आए केतन व्यास, मनोज चोपड़ा, अरुण कौशिक, टिंकू ठाकुर, महेश ठाकुर, अशोक साहू, प्रमुख वार्ड वासी निर्मल यादव, नरेंद्र यादव, संत पटेल, विनोद यादव, दिनेश यादव, मनोज जोशी, रिंकू पटेल, गुड़ा यादव, लालू यादव, गोलू पटेल, दीपक यादव, आनंद चैरसिया, किशन यादव, बड़ी संख्या में आएं वार्ड की माताएं बहने व समस्त वार्ड वासी शामिल हुए।

Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!