छत्तीसगढ़

जिलास्तरीय कार्यक्रम में जिले के शिक्षकों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

जिले के सभी विकासखंडों के शिक्षक हुए सामिल। संभाग स्तरीय संस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रम के लिए होना है चयन

जिला नोडल अधिकारी भुवनेश्वर पटेल एपीसी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में जिले से शिक्षकों की चयन करने हेतु आज जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शैक्षिक प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रायोगिक कार्य, टीएलएम प्रदर्शन अंतर्गत प्राथमिक माध्यमिक ,हाई स्कूल एवम हायर सेकेंडरी में, कक्षागत अध्यापन के अंतर्गत प्राथमिक माध्यमिक हाई स्कूल, शालेय गतिविधियां, उत्कृष्ट सेजेस, पीएम श्री स्कूल एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से संबंधित प्रतियोगिताएं थी ।

जिलास्तरीय कार्यक्रम में जिले के शिक्षकों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत एकल गायन पुरुष, एकल गायन महिला, युगल गायन, मोनो प्ले पुरुष, मोनोप्ले महिला, नाटिका, एकल नृत्य पुरुष, एकल नृत्य महिला एवं समूह नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।आज के प्रतियोगिता में चयनित शिक्षकों को 17 फरवरी 2024 को बिलासपुर के संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होना है । आज की प्रतियोगिता में विजयी शिक्षकों में प्रायोगिक भौतिकी ईशा देशमुख सेजेस लेलूंगा, प्रयोगिक रसायन में रश्मि रंजन सेजस पुसौर, प्रायोगिक जीव विज्ञान में कमलेश कुमार पटेल बरगढ़, प्रयोगिक गणित में बोधराम पटेल नवापारा टेंडा, प्रायोगिक भूगोल निराकार प्रधान सेजस पुसौर, टीएलएम प्रदर्शन प्राथमिक खण्ड अन्वय यादव सेजेस पुसौर, टीएलएम प्रदर्शन माध्यमिक खण्ड रामकुमार पटेल जैमुरा, टीएलएम में हायर सेकेंडरी खण्ड में प्रकाश कुमार पंडा घरघोड़ा, कक्षागत अध्यापन प्राथमिक खण्ड सरिता प्रसाद सेजेस नटवर रायगढ़, कक्षागत अध्यापन माध्यमिक खण्ड अपूर्व तिवारी रायगढ़, कक्षागत अध्यापन हायर सेकेंडरी खण्ड अर्पिता कश्यप कुंजेमुरा, शालेय गतिविधि हिंदी माध्यम श्याम कुमार पटेल सेजेस कुंजेमुरा, उत्कृष्ट सेजेस अंग्रेजी माध्यम रूबी वर्गिस सेजेस नटवर रायगढ़, एकल गायन नरेश कुमार यादव भगोरा रायगढ़, एकल गायन महिला मनीषा सरकार सेजेस घरघोड़ा, युगल गायन बेनी प्रसाद उरांव एवं विनय शर्मा विकासखंड पुसौर, मोनोप्ले महिला सुभाषिनी खम्हरिया सेजेस पुसौर, मोनोप्ले पुरुष चूड़ामणी सिदार नवापारा पुसौर, नाटिका हेमंत चौहान एवं साथी, विकासखंड पुसौर, एकल नृत्य पुरुष राजेश कुमार कुर्र सरवानी, एकल नृत्य महिला उमा भारती बोहिदार सेजेस तमनार, समूह नृत्य सविता एवं साथी विकासखंड घरघोड़ा, का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

जिलास्तरीय कार्यक्रम में जिले के शिक्षकों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

सभी प्रतिभागी 17 फरवरी 2024 को प्रातः 6:00 बजे रायगढ़ से बस द्वारा संभाग स्तर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। साथ ही जिले में कार्यरत सभी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के प्राचार्य, जिले में संचालित पीएमश्री स्कूल के प्रधान पाठक एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की प्रधान पाठक भी उक्त प्रतियोगिता स्थल में शामिल रहेंगे। आज के कार्यक्रम में एपीसी भूपेंद्र पटेल, आलोक स्वर्णकार, बीआरसी मनोज अग्रवाल, राजकमल पटेल, सौरव पटेल, राजेश पटेल, सुशील चौहान, रामेश्वर चौहान, लोकनाथ सिदार, जगत राम जाफरी, विजय बारीक, सूरज कश्यप, खगेश्वर साहू, भूपेश पंडा, वीर सिंह, रोहित सिदार एवं समस्त निर्णायक गणों का विशेष सहयोग रहा।।

Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!