- दतिया। ब्रेकिंग।
*पण्डोखर पुलिस ने सुलझाई जानकी राजपूत हत्याकांड की गुत्थी।* 25 जनवरी को बड़ेरा सोपान में पड़ा मिला था जानकी राजपूत का शव। *प्रदीप उर्फ बीबी राजपूत ने गला दबाकर की थी जानकी राजपूत की हत्या।* आरोपी की मां से अबशव्द बोलने से नाराज प्रदीप ने जानकी को उतारा था मौत के घाट। *पण्डोखर पुलिस ने रविवार को प्रदीप उर्फ बीबी राजपूत को गिरफ्तार कर सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी।* दतिया एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर पण्डोखर *थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत की कार्यवाही।*