संवाददता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा:
रमना : रमना प्रखंड कें चार केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा पहले दिन सोमवार को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई।
जानकारी के मुताबिक राजकीयकृत उच्च विद्यालय रमना,राजकीय मध्य विद्यालय रमना,राजकीय मध्य विद्यालय सिलीदाग एक और बालिका उच्च विद्यालय रमना में मैट्रीक का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।सोमवार को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा संपन्न हुई।चारों केद्र पर 1476 परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दिया जबकि तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।रमना सीओं बासुदेव राय ने बताया कि उच्च विद्यालय रमना केंद्र पर 773 ,बालिका उच्च विद्यालय रमना में 114 परीक्षार्थी उपस्थित रहें जबकि दो अनुपस्थित थे।उसी प्रकार राजकीय मध्य विद्यालय रमना में 253 परीक्षार्थी उपस्थित थे इस कंद्र पर एक परीक्षार्थी अनुपस्थित पाया गया।
वही मध्य विद्यालय सिलीदाग एक केंद्र पर 336 परीक्षार्थी उपस्थित रहें ।बासुदेव राय ने बताय की परीक्षा शांतिपुर्ण और कदाचारमुक्त संपन्न हो इसके लिए केंद्र के पांच सौ मिटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दिया गया है।साथा ही परीक्षा अवधी के दौरान निर्धारित दायरे के अंदर साईलेंट जोन घोषित किया गया है