A2Z सभी खबर सभी जिले कीछत्तीसगढ़धमतारीबस्तर

कुरूद में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का नगर साहू समाज ने किया जोशीला स्वागत

श्रवण साहू, धमतरी। केंद्रीय राज्य मंत्री व बिलासपुर सांसद तोखन साहू के प्रथम कुरुद आगमन पर नगर साहू समाज द्वारा साँधा चौक में पुष्पगुच्छ भेंटकर जोशीले अंदाज में स्वागत किया गया।

बता दें कि मंगलवार को कांकेर प्रवास पर निकले बिलासपुर सांसद व शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू राजिम होते हुए करीब ढाई बजे कुरूद पहुंचे जहाँ साँधा चौक में आतिशबाजी एवं माता कर्मा का जयकारा लगाते हुए जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, साहू संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मालक राम साहू, मनीष साहू, रामेश्वर साहू, टेकराम साहू, पवन साहू, तेजनलाल, लखन साहू, खेमन, गेंदलाल, गायत्री साहू, गोकुलराम, कुलदीप साहू, शैलेंद्र साहू सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!