A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेशशाजापुर

मक्सी पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्कर के विरुद्ध बडी कार्यवाही

मक्सी पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्कर के विरुद्ध बडी कार्यवाही आरोपी के कब्जे से एक ईको मारुती कार में अवैध शराब के 1000 क्वाटर देशी प्लेन (180 बल्क लीटर) सहित कुल 6,70,000 रुपये का मश्रुका जप्त

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, शाजापुर यशपाल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय टी. एस. बघेल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गोपालसिंह चौहान के निर्देशन में थाना क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन करने वाले के अपराधियों पर अंकुश लगाते हुये थाना प्रभारी निरीक्षक भीमसिंह पटेल द्वारा टीम गठित की गई थी जिसके द्वारा दिनांक 14/06/2024 को प्राप्त मुखबीर सुचना पर आरोपी रितेश पिता हरीप्रसाद मालवीय उम्र 35 साल निवासी गीताभवन देवास के व्दारा उज्जैन की ओर से आ रही सफेद रंग की मारुति ईको कार क्मांक एमपी 09 जेड पी 3916 को मक्सी देवास रेल्वे क्रासिंग के पास चेक करते कार में नीले रंग की 20 प्लास्टिक की थैलीयों में कुल में 1000 क्वाटर देशी प्लेन शराब (180 बल्क लीटर) के जिसमें 950 क्वाटर देशी प्लेन के एंव 50 क्वाटर मसाला शराब कीमती 70,000 हजार रुपये सहित पकडा। आरोपी ने अपने साथी रितिक पिता विकास सिहोते निवासी भवानी सागर एवं अन्य दो साथीयों के साथ टोंकखुर्द तरफ से शराब लेकर आना बताया। आरोपीयो के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया तथा प्रकरण में रितिक एवं उसके अन्य साथीयों की पतारसी एवं आरोपी अवैध शराब कहाँ से लेकर आया एवं कहाँ लेकर जा रहा था, इस संबंध में पूछताछ जारी है।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. भीमसिंह पटेल, SI आजाद सिंह चौधरी, ASI संजय सवनेर ASI संतोष रघुवंशी, HC 164 इन्द्रजीत, HC 227 हिरदेश दांगी, HC 656 राहुल पटेल, HC 167 निलेश जामलिया, HC 208 पुष्पेन्द्रसिंह चन्देल, आर. 570 राहुल जाट, आर. 262 जगदीश, आर.62 अरुण सितपरा, आर.154 दीपक यादव, आर.220 कुमेरसिंह, आर. 395 नवीन यादव, सैनिक 134 विष्णुसिंह की सराहनीय भुमिका रही।

Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!