बाल साहित्यकार कालीचरण राजपूत द्वारा रचित पुस्तक “मोटा शेर मचाए शोर” बाल कविता संग्रह का विमोचन कार्यक्रम 16 जून को आयोजित किया जाएगा,
साहित्य मंत्री खुशी राम चौधरी ने बताया कि श्री हिंदी साहित्य समिति कोटा के तत्वावधान में श्री कालीचरण राजपूत द्वारा रचित बाल कविता संग्रह पुस्तक “मोटा शेर मचाए शोर” का विमोचन बेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन कार्यालय के बोर्ड रूम में होना तय किया गया है। कार्यक्रम की रूपरेखा निम्न प्रकार है -मंचासीन रचनाकार -१.अध्यक्षता – डॉ रघुराज सिंह कर्मयोगी,२.मुख्य अतिथि – श्री मुकेश गालव, ३.अति विशिष्ट अतिथि – श्री सीएल सांखला, ४.विशिष्ट अतिथि – श्री प्रेम शास्त्री,५.कृतिकार – श्री कालीचरण राजपूत, कार्यक्रम 16 जून को शाम 4 बजे बेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन कार्यालय बोर्ड रुम आयोजित किया जाएगा,