A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेइन्दौरउमरियाकटनीजबलपुरडिंडोरीनई दिल्लीभोपालरीवाविदिशाशहडोलसतना

बड़ी खबर

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संपादक दशरथ प्रसाद गौतम

बड़ी खबर उमरिया जिला से आइए सामने

सूत्रों का कहना है की

ग्राम पंचायत रोहनिया जिला उमरिया तहसील मानपुर में सीक्रेटरी एवं सरपंच इंजीनियर ब्लॉक सियो जिला सियों के द्वारा अवैध तालाब निर्माण कराए जा रहे हैं जोकि मनरेगा के तहत है जिम्मेदार अधिकारी कोई भी फोन नही उठाते चोरी चोरी तालाब निर्माण करते है हमने कलेक्टर साहब को लिखित शिकायत दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई जब हमने जिला सीओ को फोन किया तो बोले हमारे आडर में कोई तालाब नही है ना ही कोई सुकर्ती दी गई है उसके बाद बोला गया कि हमारे पास कोई परमिशन नहीं है नया तालाब का जो की हमरे अंडर में नहीं आता है यूसी तालाब को पुनः कार्य क्यो कराया जाता है बिना किसी को बताए सूत्रों से मिली जानकारी जोकि 5 पांच ट्रैक्टर लगे हुए हैं मौके पर जब लोग वीडियो या फोटो खींचते हैं तो सरपंच का हौसला बुलंद है प्रशासन चुप्पी साध के बैठी है ग्राम रोहनिया काफी दिन से चल रहा भ्रष्टाचार कोई भी अधिकारी सुनने को नहीं हो रहे तैयार आयसे में कैसे चलेगा का जीवन की रोटी लोग आपने ग्राम को छोड़ कर दूसरे शहर में मजदूरी करते है लोगो को गांव में काम ना मिलने के वजह से दूसरे शहर में अपना जीवन यापन करते हैं जिला भर के अधिकारी मिली भगत से चल रहा है अवैध भ्रष्टाचार आखिर कब तक चलेगा जनता जवाब मांग रही है इसी के संबंध में 181 में भी शिकायत चल रही है लेकिन अधिकारियों के द्वारा दवा दिया जाता है जो की शिकायत 8 8 महीने से पेंडिंग में पड़ी हुई है
पुराने तालाबों को गहरा कारण करने को10 तारीख से लेकर 16 तारीख तक का आदेश जारी हुआ है सचिव सरपंच जिला सीओ इंजीनियर सबके मिली भगत से हो रहे नया तालाब का निर्माण
मौके का फायदा उठाकर जम के कर रहे हैं भ्रष्टाचार जनता जवाब मांग रही है
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संपादक दशरथ प्रसाद गौतम खाश रिपोर्ट

*News umaria🖊️*

Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!