
RPReplay_Final1713589680
खींवसर(नागौर,राज.)-: नागौर, खींवसर और जायल तीनों ही विधानसभा क्षेत्र वाले बूथों पर सुबह 7 से 11 बजे तक तथा शाम 3 से छह बजे के बीच ही बूथों पर अच्छी संख्या में वोटर्स नजर आए। दिन चढ़ने के साथ पारा चढ़ा और गर्म हवाएं शुरू हो गई। तपाने वाले गर्मी से वोटर्स दोपहर के समय में घरों में दुबके गए। कई बूथ दोपहर में सुने-सुने नजर आए। शाम होते ही जैसे ही गर्मी का असर कम हुआ तो बूथों पर वोटर्स की संख्या बढ़ने लगी।
संवादाता-: अमित खींवसर, नागौर(राज.)
919828967336