A2Z सभी खबर सभी जिले की

विनेगर कारोबार से युवा किसान को नई राह:

घर में तैयार कर पैकेजिंग करते हैं विनेगर, आसपास के जनपदों में सीधे की जा रही है आपूर्ति

कौशांबी में बिना किसी आर्थिक मदद के युवक ने गन्ने के रस से बने विनेगर यानी सिरका कारोबार से खुद की नई पहचान बनाई है। 4 साल से अथक प्रयास के बाद युवक मौजूदा समय में कई जनपदों में सिरके की सप्लाई कर रहे हैं। युवक ने सिरके कारोबार से इस बार 1000 लीटर विनेगर बिक्री का लक्ष्य तय किया है।

Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!