
कौशांबी में बिना किसी आर्थिक मदद के युवक ने गन्ने के रस से बने विनेगर यानी सिरका कारोबार से खुद की नई पहचान बनाई है। 4 साल से अथक प्रयास के बाद युवक मौजूदा समय में कई जनपदों में सिरके की सप्लाई कर रहे हैं। युवक ने सिरके कारोबार से इस बार 1000 लीटर विनेगर बिक्री का लक्ष्य तय किया है।