A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अजमेरअनूपगढ़अन्य खबरेअलवरकपूरथलाकरौलीकोटागुजरातङीङवाणा-कुचामनचित्तोरगढ़चित्त्तोरगढ़चुरूछत्तीसगढ़जयपुरजैसलमेरजोधपुर दूदूदौसाधोलपुरनई दिल्लीनोहरपंजाबपालीबाड़मेरबीकानेरभीलवाड़ाराजनीतिराजस्थानराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023लुधियानासास नगरसिरोहीसिरोहीसिवानाहनुमानगढ़हिमाचल प्रदेश

राजस्थान मे जच्चा बच्चा योजना विफलता की ओर,नही मिल रहा सुविधाओ का लाभ।

हिंदुमलकोट स्वास्थ्य केंद्र में आशा वर्कर नही कर रही सही ढंग से कार्य।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
module: photo;
hw-remosaic: false;
touch: (-1.0, -1.0);
sceneMode: 0;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 0.0;
aec_lux_index: 0;
albedo: ;
confidence: ;
motionLevel: -1;
weatherinfo: null;
temperature: 39;
श्री गंगानगर राजस्थान में स्वास्थ्य केंद्र हिंदुमलकोट में जच्चा बच्चा जांच विफल साबित होती हुई । जांच के नाम पर हो रही है खानापूर्ति। ग्राम पंचायत पक्की की महिला की जच्चा बच्चा जांच में बहुत बड़ी विफलता सामने आई है।पक्की पंचायत के गांव 3c बड़ी की आशा वर्कर महिलाओं को स्वस्थ संबंधी कोई जानकारी नहीं दे रही।सिर्फ सरकार की योजनाओं का एक औपचारिकता मात्र ही रह गई है।गर्भवती महिलाओ की कोई जांच नही हो रही।केवल कागजों में ही खाना पूर्ति हो रही है।इस संबंध में जब हिंदुमलकोट के चिकत्सा अधिकारी से बात की तो उन्होंने लिखित में शिकायत देने पर उचित कारवाही का आश्वासन दिया।गर्भवती महिला द्वारा लिखित में शिकायत दे दी गई है।इससे पूर्व भी किसी पत्रकार ने पक्की पंचायत पर आयुष्मान कार्ड में रिशवत खोरी का सेट्रिंग ऑपरेशन किया और इसकी शिकायत 181 हेल्प डेस्क पर की गई थी उस बार भी आशा वर्कर में दबाव बनाने के लिए पत्रकार पर झूठा छेड़छाड़ का परिवाद थाना हिंदुमलकोट में देकर राजीनामा दबाव बनाकर करवा कर मामला शांत करवा दिया था।चिंताजनक बात ये है की केवल पक्की ग्रामपंचायत में ही आशा वर्कर गलत कार्य करती है और उनको राज्य सरकार का कोई भय नहीं है ।रिश्वत तथा मनमाने आचरण करने में कोई संकोच नहीं करती है। अब देखते है इस मामले में कया नया मोड़ आता है।कया कारवाही होती है।

Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!