A2Z सभी खबर सभी जिले की

चित्रकूट में चुनाव आते ही अवैध शराब बनाने के कारोबारियों पर कार्रवाई शुरु

चित्रकूट जिले की नदियों के किनारे बसे गांवों में अवैध शराब के बनाने का कारोबार कई साल से फल फूल रहा है लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही ऐसे कारोबारियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है कोतवाली अंतर्गत कपसेठी गांव के पास मंदाकिनी नदी के किनारे छापेमारी की कार्रवाई की गई जिसमें 45 लीटर शराब बरामद की गर्ई 65 सौ ग्राम लहन बरामद हुआ है पांच भट्ठियों को नष्ट किया गया है ।चुनाव के दौरान शराब बनाने का काम तेज हो जाता है।

जिले के मंदाकिनी नदी, यमुना नदी, वाल्मीकि नदी के किनारे बसे गांवों में कई साल से अवैध शराब बनाने का कारोबार किया जाता है जिसमें जिला मुख्यालय के कपसेठी गांव, टिकुरा, बनकट, बंधोइन सहित पहाड़ी थिाना क्षेत्र के सगवारा, पनौटी, कलवारा बजुर्ग गांव के आसपास अवैध शराब बनाने का कारोबार होता है इसी तरह से राजापुर क्षेत्र के यमुना नदी किनारे बसे चिल्लीमल, भदेदू, कनकोटा, सुरसेन, सरधुआ सहित आसपास के अन्य गांव में शराब बनाने का कारोबार हो रहा है इसी तरह से मऊ क्षेत्र में बसे गांवों में यमुना नदी किनारे बसे गांवों में शराब बनाने का कार्य होता है।

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है जिसमें कोतवाली पुलिस ने कपसेठी गांव के पास मंदाकिनी नदी के किनारे से 65 लीटर शराब बरामद की है शराब बनाने के उपकरण सहित लहन भी बरामद किया है पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान अक्सर देशी शराब बनाने का काम तेजी से होता है। ऐसे चिंहिंत स्थलों पर पुलिस कार्रवाई के लिए पहले से तैयार है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!