A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउमरियाकटनीक्राइमजबलपुरभोपालरीवाशहडोलसतना

घर से दूर युवक का पेड़ पर लटकता शव मिला

खबर उमरिया मध्यप्रदेश से

घर से दूर युवक का पेड़ पर लटकता शव मिला

मुख्यालय से सटे कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कोइलारी में अज्ञात कारणों से 30 वर्षीय विवाहित युवक महेश पिता रामप्रसाद यादव ने पेड़ पर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया युवक के आत्मघाती कदम की जानकारी लगते ही रविवार की सुबह ग्रामीणों ने इसकी खबर सम्बन्धित कोतवाली पुलिस को दी है,जिसके बाद मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंचकर ज़रूरी कार्यवाही कर शव को कब्जे में ली है।मृत युवक ने देर रात आत्मघाती कदम उठाया है,या सुबह घर से 100 मीटर दूर जाकर महुआ के पेड़ पर लटककर जान दी है,फिलहाल साफ नही है।बताया जाता है कि घटना के दौरान पत्नी अपने मायके ग्राम भरौला में थी,जिस वजह से फिलहाल युवक द्वारा उठाये गए आत्मघाती कदम के कारण अस्पष्ट है।हादसे की जानकारी पर पूरा गांव शोक माना रहा है,वही परिजन सहित मासूम दो बेटियों एवम पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। -पति पत्नी के विवाद में एवं ससुराल पक्ष वालों की धमकी के कारण सुसाइड नोट लिखकर पति ने महुये के पेड़ पर फाँसी लगाकर आत्महत्या करके अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली,पुलिस की जाँच जारी है वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज से संपादक दशरथ प्रसाद गौतम की खास रिपोर्ट

Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!