अन्य खबरेहमीरपुर

अधिवक्ताओं की हड़ताल के चौथे दिन हुआ सुन्दरकाण्ड का पाठ

हमीरपुर

हमीरपुर: जनपद में परिवार न्यायालय की पीठासीन अधिकारी द्वारा अधिवक्ताओं व वादकारियों के साथ क्रूरव्यवहार के चलते पीठासीन अधिकारी के स्थानान्तरण की माँग को लेकर अधिवक्ताओं की चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के चौथे दिन भी जारी रही। साथ ही अधिवक्ता संघ ने चौथे दिन शुक्रवार को पीठासीन अधिकारी की बुद्धि शुद्धि के लिये सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया। डिस्ट्रिक्ट बार असोसिएशन एवं प्रोग्रेसिव एण्ड प्रैक्टिसिंग डिस्ट्रिक्ट बार असोसिएशन के संयुक्त आन्दोलन के बैनर तले चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के चौथे दिन बार संघ द्वारा कचेहरी परिसर के मुख्य गेट के सामने पीठासीन अधिकारी की बुद्धि-शुद्धि के लिये सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया। पूजा पाठ की शुरूआत पण्डित कमलेश कुमार पाण्डेय द्वारा अध्यक्ष फूल सिंह कुशवाहा एवं राजेन्द्र वीर सिंह चौहान के हाथों से कराया गया। अधिवक्ताओं द्वारा पूरे गर्मजोशी से विचार रखे, रामदत पाठक एडवोकेट ने कहा कि यह धर्म और अधर्म की लडाई है, जीत धर्म की ही होगी। भगवानदास दीक्षित एडवोकेट ने कविताओं के माध्यम से ओजस्वी विचार रखे। अध्यक्ष फूलसिंह कुशवाहा ने बताया कि अधिवक्ताओं की हड़ताल के बावजूद प्रधान परिवार न्यायालय की पीठासीन अधिकारी प्रतिदिन मुकदमे बिना सुनवाई के खारिज कर रही है, जिससे अधिवक्ताओं में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आन्दोलन को पीठासीन अधिकारी द्वारा जानबूझकर बढाने को मजबूर किया जा रहा है। इस दौरान प्रतिदिन की भाँति अनशन में 10 अधिवक्ता धरने पर बैठे रहे। राजेन्द्र वीर सिंह चौहान ने आगे भी आन्दोलन जारी रखने का आवाहन किया, जिस पर सभी अधिवक्ताओं ने आन्दोलन में सहयोग हेतु संकल्प लिया। इस मौके पर देवी प्रसाद शुक्ला, आशुतोष सिंह गौर, धर्मेन्द्र दत्त बाजेपेयी, शैलेन्द्र सचान, अजय पालीवाल, भगवानदास दीक्षित, बृजेश साहू महेश प्रसाद गुप्ता सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!