गुनामध्यप्रदेश

अक्षत वितरण में लगे कार्यकर्ताओ का भगवा पट्टी से किया सम्मान

अक्षत वितरण में लगे कार्यकर्ताओ का भगवा पट्टी से किया सम्मान

गुना/फतेहगढ़ प्रखंड में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अक्षत वितरण अभियान में लगे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का भगवा पट्टी देकर तिलक लगाकर सम्मान किया गया । एवं नवीन कार्यकर्ताओं को संगठन की नीति और संगठन के कार्य विस्तृत जानकारी देकर बताएं सर्व प्रथम श्री राम दरबार की पूजा कर आचार्य पद्धति के साथ बैठक का शुभारंभ किया गया । इसके बाद सुनील शर्मा बजरंग दल जिला सह संयोजक द्वारा संगठन के कार्य आंदोलन सेवा भाव सुरक्षा जेसे विषयों पर चर्चा कर नवीन कार्यकर्ताओं को जानकारी दी । वहीं विभाग मंत्री सुरेश शर्मा द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि जहां हिंदू संगठित है वहां हिंदू मजबूत है इसलिए सभी को संगठित रहकर कार्य करना है । और हमेशा अपने केंद्र बिंदु, मठ मंदिर, बहन बेटीयो गौ माता, की रक्षा करना है । इस मौके पर नवीन दायित्वों की घोषणा की गई जिसमें रघुनाथ नागर प्रखण्ड अध्यक्ष प्राणसिंह धाकड़ प्रखण्ड उपाध्यक्ष राकेश भार्गव रामनगर प्रखण्ड विशेष संपर्क प्रमुख रामेश्वर यादव रामनगर प्रखण्ड सहसंयोजक मुकेश बैरागी प्रखण्ड संयोजक वीरेंद्र शर्मा प्रखण्ड सहसंयोजक बंटी केवट प्रखण्ड गौ रक्षक हुकम जाटव प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख आदित्य व्यास – प्रखण्ड सत्संग प्रमुख गोलु नागर – प्रखण्ड मंत्री नितिन उपाध्याय – प्रखण्ड सहमंत्री ब्रजकिशोर धाकड़ – सह गौ रक्षा प्रमुख मनीष सेन – प्रखण्ड समरसता प्रमुख भुवनेश गालव – प्रखण्ड प्रचार प्रसार प्रमुख नवजोत सिंह नैयर – प्रखण्ड बल उपासना प्रमुख (अखाड़ा) आकाश शर्मा – नगर मंत्री प्रेमनारायण लोधा – ग्राम अध्यक्ष झिरी लक्ष्मीनारायण मीना – ग्राम अध्यक्ष भिंडरा नीरज शर्मा – ग्राम अध्यक्ष पंहेटी जीतू नागर – ग्राम अध्यक्ष कोहन महेंद्र राजपूत – ग्राम अध्यक्ष मगरोड़ा के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!