ठगी के शिकार ब्यापारी की न्याय के लिए गुहार l मंडी बामोरा – नगर के बिल्डिंग मटेरियल का काम करने बाले फरियादी चंद्रभान रघुबंशी पिछले दो साल से गजानन स्टील रोहित नगर भोपाल बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई करने बाली फर्म के द्वारा साढ़े आठ लाख की ठगी शिकार हुए थे जिसकी एफ आई आर प्रबीष्टि क्रमांक 021आगासोद थाना मै धारा 420 406 के अंतर्गत दर्ज है फरियादी चंद्रभान रघुबंशी ने पी एम मुद्रा योजना से दस लाख का लोन लिया था जिससे उन्होंने आशी ट्रेडर्स के नाम से लोहा सरिया सीमेंट की बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई की दुकान खोली थी आशी ट्रेडर्स द्वारा दिनांक 27/01/2022 को अपने सेन्ट्रल बैंक केखाता क्रमांक 5166153225द्वारा गजानन स्टील रोहित नगर भोपाल को 15 टन सरिया हेतु 8.85.000रूपये आर टी जी एस से खाता क्रमांक 10069796166 ifsc IDFB0041382 मै भेजे किन्तु गजानन स्टील फर्म के संचालक सूरज शर्मा एबं डीलर अबिनाश प्रजापति द्वारा गुमराह किया गया उक्त राशि का 15 टन सरिया आशी ट्रेडर्स को नहीं भेजा ब्यापारी द्वारा पैसा बापिस करने की बोला तो टालता रहा आशी ट्रेडर्स मंडी बामोरा द्वारा आगासोद थाना मै 16/03/2022 को शिकायत दर्ज कराई गयी पुलिस द्वारा मामले की बिबेचना पर अबिनाश प्रजापति और सूरज शर्मा की फर्म गजानन स्टील रोहित नगरबबड़िया कला भोपाल और कई ब्यापारियों के साथ मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश चंडीगढ़ मै भी कई शहरों के ब्यापारियों के साथ धोखा धडी करना पाया गया आरोपी अबिनाश प्रजापति उसकी पत्नी चन्द्रिका पालीवाल साले सूरज शर्मा लोगो के साथ धोखाधड़ी मै शामिल है और भोपाल इंदौर और रायपुर मै सक्रिय है और लोगो को ठगते है सागर पुलिस द्वारा उन्हें उक्त प्रकरण मै भोपाल से गिरप्तार भी किया गया थाl चंद्रभान रघुबंशी ने बताया न्यायालय मै आरोपियों को पैसे बापिस करने की शर्त के साथ जमानत देने एबं उक्त राशि राशि की एफ डी जमा करने के लिए कहा गया था लेकिन आरोपियों ने जालसाजी कर उक्त राशि की एफ डी अपने एक कार लोन खाते मै जमा समाहित करबा ली अभी तक पैसे पैसे की बापसी नहीं हो पायी है आरोपी जमानत और न्यायालय की पेशी पर उपस्थित नहीं हो रहे है और लोगो से अभी लोगो भी ठगी कर रहे है आरोपियों की राजनैतिक लोगो से भी नजदीकयां है l

2,597 1 minute read