संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
धुरकी से
भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने धुरकी प्रखंड के विभिन्न गांव में लगभग 10 करोड़ से अधिक की योजनाओं का आधारशिला रखा
सर्वप्रथम गनियारी कला गांव में दो चेक डैम लगभग एक करोड रुपए की तथा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मिर्चाइया मोड से गनियारी कोरवा टोली तक कालीकरण 2 करोड़ 88 लाख टाटी दीदी से भंडार पथ निर्माण 2 करोड़ 52 लाख शिवरी मोड़ से अंबाखूरिया तक पथ निर्माण 2 करोड़ 52 लाख की लागत से बनने वाले योजनाओं का नारियल फोड़ कर तथा विधिवत पूजा अर्चना कर आधारशिला रखी इस मौके पर सभी स्थानों पर विधायक ने जनसभा को भी संबोधित किया उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व की
जनप्रतिनिधियों पर क्षेत्र को अपेक्षित रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं दिन-रात क्षेत्र के विकास के लिए सज्जग हूं उन्होंने पूर्व के जनप्रतिनिधि को नकारा साबित करते हुए अपने कार्यकाल में किए गए किसी भी कार्य का 10 सीट कहीं पर भी दिखा दें तो राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य हेतु हमेशा तत्पर रहते हुए प्रयत्नशील रहता हूं
कि आवागमन के साधन विकसित हो पूर्व के जनप्रतिनिधि क्षेत्र के विकास के लिए दिल से कभी भी सज्ग नहीं हुए थे इस मौके पर संतोष जायसवाल तेजू कोरवा मंगल यादव अखिलेश यादव रामप्रवेश गुप्ता दामोदर जायसवाल इंद्रमणि जायसवाल सुदर्शन गुप्ता विपिन यादव लक्ष्मण राम उपेंद्र यादव मोहम्मद सीनियर गोपाल केसरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे