संवाददता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा
मेरे लगभग दो वर्षों के अथक प्रयासों के फलस्वरूप गरबांध-रोहनीया सड़क निर्माण कार्य की मिली स्वीकृति..
गढ़वा जिला अंतर्गत श्री बंशीधर नगर में चयनित सांसद आदर्श ग्राम पंचायत गरबांध में NH-75 पर गरबांध- रोहनीया (MDR-138 पर) पथ (कुल लंबाई-15.740 कि०मी०) कुल लागत (भू-अर्जन सहित) हेतु रु० 61,52,41,700/- (एकसठ करोड़ बावन लाख एकतालीस हजार सात सौ) रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति झारखंड सरकार के कैबिनेट द्वारा प्रदान की गयी है।
उक्त सड़क ग्रामीण कार्य विभाग की थी जो बिल्कुल जर्जर होने के कारण जनता को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। अब इस सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया गया है और बहुत जल्द निविदा प्रकाशित कर लगभग दो वर्षों में कार्य को पूर्ण किया जाएगा। इस सड़क के निर्माण होने से जनता को आवागमन में हो रही कठिनाईयों से निजात मिल सकेगी,,, सांसद विष्णु दयाल राम पलामू,,,,,,,,,,,