
वीडियो -कोरिया- जिले के सोनहत तहसील मुख्यालय के ग्राम बेलिया के हल्का नंबर 10 पटवारी अशोक कश्यप के खिलाफ 18 जून 2024 एसडीएम सोनहत में लिखित शिकायत एवं कार्यवाही की मांग की
सोनहत निवासी मुमताज़ बेगम जिसकी ज़मीन सोनहत से कुछ ही दूर ग्राम बेलिया में है जिसका खसरा नंबर 236, 331, 455 सीमांकन कराने मुमताज़ ने लगभग 4 माह पूर्व तहसील कार्यालय में आवेदन किया था जिसका आदेश होने के बाद जब पटवारी से नापी कराने के लिए ज़ब कहा गया तो पटवारी अशोक कश्यप के द्वारा 10 हजार रुपये की मांग की गयी प्रार्थी एक गरीब विधवा महिला है चूड़ी बेचकर जीवन यापन करती है तब से लेकर आजतक फरियादि की ज़मीन नहीं नापी हो सकी।
जहाँ एक ओर शाशन प्रशासन राजस्व मामलों के प्रकरण को जल्द से जल्द जल्द निपटारा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर हिदायत करती रहती है वहां अखिर कब तक लोग आर. आई. पटवारी और राजस्व मामलों में चक्कर लगाते और परेशान होते रहेंगे वहीँ इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही होते नहीं दिख रही है।

hw-remosaic: 0;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Auto;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 0.0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;
*अशोक कश्यप पटवारी हल्का न. 10 — वर्जन*
ये बात सही है जमीन नापने हेतु आदेश आया हुआ है प्रार्थी लोग ज़मीन नापने के लिए बोले हैँ मैने भी कहा ठीक है टाइम मिलते ही नाप देंगे लेकिन पैसे डिमांड की बात पूरी तरह निराधार है मैंने ऐसा कुछ भी मांग नहीं किया है।
*राकेश साहू एस डी एम सोनहत*
मामला संज्ञान में आया है जाँच कर रहे हैँ सही पाए जाने पर कार्यवाही भी की जाएगी।