नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रेल खंड के कुमारबाग एवं चनपटिया के बीच होने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर कई ट्रेनों की परिचालन में फिर बदल किया गया है । जबकि तीन जोड़ी सवारी गाड़ी को भी रेलवे द्वारा रद्द कर दिया गया है । इस संबंध में पूर्व मध्य रेल हाजीपुर की ओर से एक पत्र जारी किया गया ।
जिसमें कहा गया है कि 6 जून से 16 जून तक नरकटियागंज मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली सभी सवारी गाड़ी रद्द रहेगी । वहीं रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 05257, 05258, 05259, 05260 एवं 05209 तथा 15210 को 6 जून से 16 जून तक रद्द किया गया है । बता दे कि उक्त सवारी गाड़ियों के रद्द होने से नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर के यात्रियों को परेशानी होगी ।
शॉर्ट टर्मिनेट कर होगा इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन
वही एनआई कार्य के लिए जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि नरकटियागंजसे मुजफ्फरपुर एवं पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली गाड़ी का शॉर्ट टर्मिनेट करके परिचालन किया जाएगा । बगहा से चलकर नरकटियागंज बेत्तिया होते हुए पाटलिपुत्र जाने वाली गाड़ी संख्या 15201 व 15202 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन बेतिया और पाटलिपुत्र के बीच चलेगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15215 एवं 15216 एनआई की अवधि में मुजफ्फरपुर से बेतियां के बीच चलेगी ।
इन गाड़ियों के रूट में बदलाव
मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15257 एवं 15258 सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया है । इसके साथ ही एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12211, 12212, 15273, 15274, 19038, 19037, 19269 एवं 19270 एक्सप्रेस ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया है ।
इसके साथ ही गाड़ी संख्या 05219, 09451, 22551 एवं 15052 समिति 9 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। उक्त गाड़ियों का परिचालन नरकटियागंज के बजाए सिकटा, रक्सौल व सीतामढ़ी रेलखंड से किया जाएगा ।