A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेधारमध्यप्रदेश

जिला ब्युरो गोपाल रावडिया की रिपोर्ट

गो तीर्थ गोपाल कृष्ण गौशाला में भागवत कथा का आयोजन

बरमंडल – गोतीर्थ गोपालकृष्ण गौशाला धाम खूंटपला में 20 अप्रैल शनिवार से 26 अप्रैल शुक्रवार तक प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक साध्वी श्री निष्ठा गोपाल सरस्वती दीदी के मुखारविंद से सात दिवसीय भव्य संगीतमय श्री गौ कृपा कथा प्रारंभ होगी। कथा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कथा में प्रथम दिन राजू रेड बरखेड़ा , दूसरे दिन मनोहरलाल राठौड़ , तीसरे दिन सुरेशचंद्र सेन, चौथे दिन कंकुभाई करोड़ीवाल की और से गोभक्तो के लिए भोजन व्यवस्था का लाभ लिया जाएगा। कथा में प्रतिदिन खुंटपला , बरमंडल , बरखेड़ा , पदमपुरा , वणी , चंदोडिया सहित आसपास से बड़ी संख्या में गौभक्त कथा का रसपान करेंगे।

Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!