
सांसद मां चंडी दर्शन करने पहुंचे। थान खम्हरिया सांसद दुर्ग लोकसभा के प्रत्याशी विजय बघेल सिद्ध पीठ चंडी माता का सपत्नीक़ ग्राम करमु दर्शन के लिए पहुंचे। पंडित संजय मिश्रा ने माता की पूजा आरती कराई। स्थानीय शीतला जस समिति की विजय बघेल ने सराहना की क्षेत्र की जनता के लिए सुख समृद्धि अमन चैन का आशीर्वाद मांगा इस अवसर पर विजय बघेल ने अपने विचार व्यक्त किया। आपने बताया सन 1528 के 496 साल बाद पहली रामनवमी है। जब प्रभु श्री राम अपने भक्तों के त्याग बलिदान तप और ५ सताब्दी के संघर्ष के बाद अपने भव्य मंदिर में विराजमान है । प्रभु अपने भक्तों की परीक्षा लेते हैं ।और भक्तों की सामूहिक शक्ति और सफलता आने में अनेकों पीढ़ियां खपती है। तब जाकर एक मजबूत स्तंभ खड़ा होता है । इस ऐतिहासिक रामनवमी के शुभ अवसर पर सभी देवी भक्तों राम भक्तों को आपके द्वारा बधाई दी गई इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी , मंडल अध्यक्ष पुन्नी तोरण यादव , मंडल महामंत्री राजेश ठाकुर , भाजपा नेता अनिल सिंघानिया , जिला कोषाध्याय सुरेश सिंघानिया, चंद्रशेखर राजपूत , सोनू वर्मा, सोनू पटेल ग्राम गढ़वा, गुलाब साहू, लेख राम साहू, महेंद्र सिंह विरदी , नरसिंग चंद्राकर ,आदर्श जोशी ,भीकू यादव ,गिरधर वर्मा , लुकेश अग्रवाल , हीरामन साहू ,सनत पाटिल, उपस्थित थे।