
इस फोटो को देखिए पूरा नाली में कचरा जाम है पानी कहां से जाएगा पानी वही जाम होकर सामने वाले घरों में पानी घुसता है और यहां पर गंदगी मच्छर सांप बिच्छू आते हैं छोटे-छोटे बच्चे रहते हैं यहां जीव जंतु घरों में घुस जाते हैं अभी जो नया नाली बना है वह थोड़ा नीचे बना है मगर जिधर से पानी जाने वाला नाली है वह ऊंचा है इसलिए वहां पानी सब जाम हो जाता है और घरों में घुस रहा है किंतु बड़ा दुख का विषय है यहां की जनता और समाजसेवी श्री अंचल कुमार अवस्थी जी हमारे झारसुगुड़ा नगर पालिका के E O सर से 11 मार्च 2024 से उनसे मुलाकात कर लेटर दी मगर कोई सुनवाई नहीं हुआ सिर्फ आश्वासन मिला मगर कम हुआ नहीं अगर झारसुगुड़ा में जनता का सुविधा साफ सफाई ना हो सके तो यहां का प्रशासन किस काम के हैं यहां की जनता दुखी हो चुकी और वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ के माध्यम से उड़ीसा सरकार तक इस न्यूज़ को पहुंचने के लिए अनुरोध कर रही है एवं समस्या का समाधान जल्द से जल्द ठीक करने को कह रही है
धन्यवाद
जय हिंद जय उड़ीसा
जय मां समलाई जय बाबा झाड़ेश्वर