संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
भवनाथपुर से
खरौंधी थाना क्षेत्र अंतर्गत कूपा के मेलावान टोला निवासी रामजन्म प्रसाद यादव को बरवारी दामर के बेलास सिंह ने लाठी से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
उन्हें ईलाज के लिए भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां आयुष चिकित्सक अभिनीत विश्वास के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए गढ़वा रेफर किया गया ।जानकारी के अनुसार रामजन्म सिंह शनिवार को अपने भैंस का पाल खिलाने भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बरवारी दामर पहुंचे थे, तभी खुंटे से बंधा हुआ बेलास सिंह का भैंस खूँटा तोड़कर भागने लगा। इसी गुस्से में आकर बेलास सिंह ने रामजन्म सिंह के सिर पर लाठी से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जिसमे माता और एक हाथ में फ्रेक्चर हो गया है । मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित ने भवनाथपुर थाने में आरोपी के विरुद्ध लिखित आवेदन दे दिया है।